Hindi Suvichar | जिन्दगी में कभी भी

Hindi Suvichar

जिन्दगी में कभी भी किसी 

को बेकार मत समझना

क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दीन 

में दो बार सही समय बताती है 

Motivational Quotes in Hindi

कुछ भी मुक़ाम हासिल करने के लिए आपको सिर्फ़ दो चीज़ें ही चाहिए, पहला तो दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी ना टूटने वाला हौसला। फिर भी संघर्ष के रास्ते मे जब आपका हौसला टूटने लगे तो उस समय किसी ऐसे की जरूरत होती है जो कि आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने के लिए प्रेरित कर सके। इसीलिए आज हम यहाँ आपको सफ़ल और महान लोगो द्वारा दिये गए सफलता के कुछ ऐसे मूलमंत्रो को बताने वाले है जिन्हें आप अपने मुश्किल समय मे अपनी ताकत बना कर खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है।

आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है

और आसान करने के लिए समझना पड़ता है

कम्फर्ट जोन से बाहर निकालिए,

आप तभी आगे बढ़ सकते है

जब आप कुछ नया आज़माने को तैयार है।

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं

क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है

पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है.

एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल

करने के लिए प्रेरित होता है

ना कि किसी को पराजित करने के लिए।

सारी दुनियाँ कहती है कि हार मान लो लेकिन

दिल कहता है

कि एक बार और कोशिश करो, तुम ये जरूर कर सकते हो 

Motivational Thoughts

कुछ भी मुक़ाम हासिल करने के लिए आपको सिर्फ़ दो चीज़ें ही चाहिए, पहला तो दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी ना टूटने वाला हौसला। फिर भी संघर्ष के रास्ते मे जब आपका हौसला टूटने लगे तो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *