Best Hindi Suvichar
यदि आपने अपनी आदते बदल ली तो
आपकी जिन्दगी भी बदल जाएगी
नहीं तो आपकी जिन्दगी में वही होता
रहेगा जो हमेशा से होता आया है
महानता कभी न गिरने में नही है
महानता तो हर बार गिर के उठ जाने में हैं
सपने वे नहीं होते जो आप सोते हुए देखते हैं
असल सपने तो वे होते है जो आपको सोने ही नही देते
जिस चीज को तुम चाहते हो जिसके बारे में सोचते हो
अगर उसमे तुम अपने दिल और दिमाग दोनों को लगा दो
तो उसको आसानी से प्राप्त कर सकते हो
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिए
की आपने क्या करने के बारे में सोचा है
बुद्धिमता से इसे रहस्य बनाए रखिए और
द्रढ़ता से उस काम को पूरा करने में लगे रहें
वो क्या सोचेगा ये मत सोचिये क्योंकि वो भी यही सोच रहा है
एक समय था जब लोग मुझसे कहते थे की ये ले 10 रूपए और मेरी फोटो खीच
उस समय मै भी यही सोच लेता की लोग क्या कहेंगे तो आज मै यहाँ नही होता
दुनिया का सबसे बड़ा रोग की क्या कहेंगे लोग
हो सकता है की जब आप अपने सपने के बारे में
अपने घर-परिवार वालो को बताओगे तो वे
आपको चपलों से मारे , जुत्तो से मारे
हंटरो से मारे पर वो 5 मिनट की मार
जिन्दगी भर मरवाते रहने से कही ज्यादा अच्छी है
इस दुनिया में असफल इन्सान से भी सीखे और
सफल इन्सान से भी असफल इन्सान से उसके
असफल होने का कारण और सफल इन्सान से उसके सफल होने का
जिसको यह पता चल जाए की जीवन
में क्या करना है ? क्यों करना है
कैसे करना है ? तो उसको कोई क्या हिलाएगा