Hindi Suvichar

Hindi Suvichar

जरूरी नही आपसे लड़ाई करने वाला हर

इंसान आपका दुश्मन

और नाही जरूरी है हर वो इंसान जो

आपकी मदद करे तो वो आपका दोस्त हो

ताक़त की जरुरत तभी पड़ती है;
जब किसी का बुरा करना हो,
वर्ना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए;
प्रेम ही काफी है ।
कानून की जरूरत बुरे लोगों के लिए है,
क्योंकि सभ्य लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं

लोगों से बुरा बर्ताव उस तरह मत करें;
जिस तरह वो बुरे हैं;
बल्कि;
लोगों से अच्छा बर्ताव उस तरह से करें;
जिस तरह आप अच्छे हैं ।

जैसा भी हूँ अच्छा या बुरा अपने लिये हूँ,
मैं खुद को नही देखता औरों की नजर से।
जो हमें समझ नहीं सका उसे हक़ है,
वो मुझे बुरा ही समझे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *